Add To collaction

द गर्ल इन रूम 105–७

'भाई, मेरी कसम है, आप उसको कॉल नहीं करोगे।' 'नया साल है, क्या मैं उसको विश भी नहीं कर सकता?!

'नहीं भाई उसने कहा। 'प्रश्श... रिंग जा रही है, मैंने अपने बाएं हाथ से सौरभ को रोका और दाएं से फोन को अपने कान मे लगा

लिया। 'हलो' एक आवाज सुनाई देते ही मैंने कहा 'हैलो जारा, फोन मत रखना, ओके?

एक रिंग गई। फिर दूसरी, पांचवीं सातवीं

“द पर्मन यू हैव डायल्ड केन नॉट बी रीट प्लीज़ ट्राय अगेन लेटना एयरटेल लेडी की आवाज़ थी,

इमोशनलेस बिच उसको क्या मालूम था कि यह कॉल मेरे लिए कितना जरूरी था।

'तो फ़ोन नहीं लगा? गुड़, चलो अब रहने दो, सौरभ ने कहा। मैंने फिर लगाया। फिर सात रिंग गई। फिर वही एयरटेल बिच की आवाजा

'स्टॉप इट, भाई वो इतने सारे मिस्ड कॉल देखकर घबरा जाएगी।'

'मुझे परवाह नहीं, ' मैने कहा। जब आप पहले ही किसी को ढेरी मिस्ड कॉल देने का अपमान सहन कर चुके हो, तो इससे क्या फर्क पड़ता है कि आपने दो या तीन मिस्ड कॉल दिए हैं या सात या दस

यही कारण था कि मैंने उसे दसवीं बार कॉल किया। और इस बार मेरे कानों में एयरटेल लेडी की आवाज़

नहीं थी।

'हैलो।' मैने जारा की आवाज़ सुनी। उसके मुह से निकला एक ही शब्द मुझे दुनिया की किसी भी व्हिस्की से बेहतर महसूस कराने में सक्षम था। 'हे जारा,' मैंने गला खंबारते और है' शब्द को जरूरत से ज्यादा बीचते हुए कहा। सौरभ ने मायूसी मरी

आह भरी। मैं उससे दूर चला आया।

'हो, केशव,' उसने नपी-तुली आवाज़ में कहा। उसकी आवाज ठंडी थी, किसी भी एयरटेल लेडी की आवाज़ से ज्यादा ठंडी। मुझे समझ नहीं आया कि अब क्या बोलूं। मैं तुम्हें कॉल करने की कोशिश कर रहा था, मैं इतना ही कह

सका।

'जानती हूँ। और तुम्हें भी यह मालूम होना चाहिए कि अगर कोई इस बार में भी आपका कॉल नहीं पिक कर रहा है तो इसका मतलब है कि शायद आप दोनों के बीच बात नहीं हो सकती।" 'दस बार नहीं, नौ बारा एनी-वे, तुम बिजी हो क्या?' मैंने कहा 'मैं बाद में भी कॉल कर सकता हूँ।' मुझे उसे एक बार फिर कॉल करने और उसकी आवाज सुनने का बहाना चाहिए था। मुझे बैकग्राउंड में म्यूजिक सुनाई

दे रहा था। वो भी किसी पार्टी में थी। शायद उसने काली साड़ी पहनी हो। मैं सोचने लगा कि क्या उसके साथ उसका इडियट लूजर बॉयफ्रेंड भी होगा।

क्या बात है, केशवर तुमने मुझे क्यों कॉल किया है?" उसने कहा। मैं बालकनी के एक कोने में चला आया। सौरभ ने मुझे फॉलो तो नहीं किया, लेकिन दूर से ही मुझ पर नज़र

जरूर जमाए रहा।

'मैं बस हैप्पी न्यू ईयर बोलना चाहता था। तुम ऐसे सवाल क्यों पूछ रही हो?" मैंने कहा। 'होल्ड ऑन अ सेकंड, उसने कहा। उसका ध्यान पार्टी में किसी और की तरफ चला गया था। 'हाय, मैंने

उसकी आवाज़ सुनी, 'यू लुक लवली द्वा 'जारा, आर यू देवर?' बहुत देर तक कुछ भी सुनाई नहीं देने पर मैंने कहा।

'यहां बहुत सारे लोग हैं। एनी दे, तुमकी याद है हमने क्या डिसाइड किया था?"

'टु बी टुगेदर फ़ॉरवर एंड ए मैंने कहा। प्रेम, मुझे ऐसा कहने की क्या जरूरत थी? "क्या?'

'क्या हमने यह नहीं कहा था, जब हम ट्रिप पर गए थे? नए साल पर गोवा में? 'वो बहुत पुरानी बात है, केशम

ग्रह साल पुरानी, 2011 की न्यू ईयर ईव, मैंने कहा। जब हमारा दिल टूट जाता है तो अतीत की तारीखों को याद रखने वाला हमारे दिमाग का हिस्सा बहुत अच्छी तरह से काम करने लगता है। 'आई मीन, जब हमारा ब्रेकअप हुआ, तब हमने डिसाइड किया था कि एक-दूसरे के टच में नहीं रहेंगे।

   0
0 Comments